योगी ने उत्तराखण्ड स्थापना दिवस पर दी बधाई

लखनऊ। मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखण्ड राज्य के स्थापना दिवस पर सोमवार को सभी देवभूमिवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि अनुपम प्राकृतिक सौन्दर्य, सम्मोहक जैव विविधता, उत्कृष्ट इतिहास, समृद्ध आध्यात्मिक व सांस्कृतिक चेतना से परिपूर्ण रत्नगर्भा देवभूमि उत्तराखण्ड राज्य के स्थापना दिवस पर उत्तराखण्ड वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के स्वर्णिम भविष्य की हृदयतल से कामना है। 09 नवम्बर की तारीख इतिहास में उत्तराखण्ड के स्थापना दिवस के तौर पर दर्ज हैं। पृथक उत्तराखण्ड की मांग को लेकर कई वर्षों तक चले आन्दोलन के बाद आखिरकार 09 नवम्बर 2000 को उत्तराखण्ड को सत्ताइसवें राज्य के रूप में भारत गणराज्य के शामिल किया गया। वर्ष 2000 से 2006 तक इसे उत्तरांचल के नाम से पुकारा जाता था। लेकिन, जनवरी 2007 में स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसका आधिकारिक नाम बदलकर उत्तराखण्ड कर दिया गया।

उत्तर प्रदेश का हिस्सा रहे उत्तराखण्ड की सीमाएं उत्तर में तिब्बत और पूर्व में नेपाल से लगी हैं। पश्चिम में हिमाचल प्रदेश और दक्षिण में उत्तर प्रदेश इसकी सीमा से लगे राज्य हैं। हिन्दी और संस्कृत में उत्तराखण्ड का अर्थ उत्तरी क्षेत्र या भाग होता है। उत्तराखण्ड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि कई प्राचीन धार्मिक स्थलों के साथ ही यह राज्य हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र मानी जाने वाली देश की सबसे बड़ी नदियों गंगा और यमुना का उद्गम स्थल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com