साउथ के सुपरस्टार अभिनेता चिरंजीवी कोराना से संक्रमित हो गए हैं। कुछ देर पहले किए ट्वीट में उन्होंने फैंस को इस बात की जानकारी दी है। चिरंजीवी के इस पोस्ट के बाद सभी उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर #Chiranjeevi ट्रेंड कर रहे हैं। चिरंजीवी “मेगास्टार” के नाम से प्रसिद्ध हैं जिसकी वजह है उनकी बेहतरीन और रिकॉर्ड तोड़ फिल्में।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ”आचार्य की शूटिंग शुरू करने से पहले मैंने कोविड टेस्ट कराया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे किसी प्रकार के कोरोना लक्षण नहीं है। अब मैं होम क्वारंटीन में हूं। पिछले 4-5 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आये हैं, वे सभी टेस्ट करवा ले। चिरंजीवी ने आगे कहा कि मेरे स्वास्थ्य के लोगों को अवगत कराता रहूंगा।”
चिरंजीवी के इस ट्वीट के बाद सभी अपने ‘अन्ना’ (बड़े भाई) के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। फैंस ने एक्टर को अपना ध्यान रखने को भी कहा है। बता दें हाल ही में एक्टर चिरंजीवी और नागार्जुन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी। चिरंजीवी की आने वाली फिल्म आचार्य को लेकर काफी बज बना हुआ है। इसके अलावा वे ‘चिरू 152’ में भी काम करते नजर आएंगे।
चिंरजीवी का असली नाम कोणिदेल शिव शंकर वर प्रसाद है। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम चिरंजीवी रख लिया। चिरंजीवी साउथ इंडियन फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड में हाथ आजमा चुके हैं। चिरंजीवी को पसंद करने वाले फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं।
1992 में आई फिल्म ‘घराना मोगुदु’ के चलते वह भारत के सबसे महंगे एक्टर बन गए थे। एक बार उन्होंने इस मामले में अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया था। चिरंजीवी को सात बार दक्षिण भारतीय फिल्मफेयर अवॉर्ड और चार बार नंदी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। चिरंजीवी काफी लग्जरी लाइफ स्टाइल जीते हैं। उनके बेटे राम चरण भी जाने माने अभिनेता हैं।