वाराणसी : महामारी के कारण सभी विद्यालयो में पढ़ाई स्थगित है जिसके कारण शिक्षक नित नयी गतिविधियों से बच्चों को पढाई से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। परिषदीय विद्यालयो के शिक्षक भी इस कार्य में पीछे नही है। बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचे इसके लिए अभिभावको मे जागरूकता जरूरी है इसी उद्देश्य से शनिवार को कंपोजिट विद्यालय चोलापुर पर शिक्षक संकुल ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में अभिभावक शिक्षक बैठक व जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में शिक्षक संकुल ज्योति प्रकाश ने अभिभावकों को वर्तमान में आनलाइन माध्यम से चल रही कक्षाओ तथा रीड एलांग ऐप व दीक्षा ऐप पर उपलब्ध शैक्षणिक सामग्री के विषय मे विस्तार से बताया तथा सभी को ऐप उपयोग करने का तरीका भी समझाया। अभिभावकों को ई पाठशाला की सामग्री के प्रयोग के विषय मे भी बताया गया साथ ही प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति किस प्रकार से हो सकती है इस पर अभिभावकों से सुझाव भी प्राप्त किये गये। सभी अभिभावको ने बच्चो को पढाई से जोड़ने के लिए शिक्षको द्वारा किये जा रहे प्रयासो की सराहना की व संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षक संकुल ज्योति प्रकाश प्रधानाध्यापक लालजी राम, सहायक अध्यापक दयाराम, दिनेश चंद्र आदि शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।