बाराबंकी। प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शनिवार को सरकार की ओर से महत्वपूर्ण घोषण करते हुए कहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को 26 जनवरी तक चालू कर दिया जाएगा। वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सर्वे करने बाराबंकी के सुबेहा इलाके में आये थे। बाराबंकी के सुबेहा इलाके से होकर गुजर कर पूर्वांचल को जोड़ने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का हवाई सर्वेक्षण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव ने बताया कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का काम 60 प्रतिशत से ऊपर पूरा हो चुका है। अब डे टू डे मॉनिटरिंग करके जल्द इस काम को पूरा करवाया जाएगा और इसे 26 जनवरी तक चालू कर दिया जाएगा। श्री अवस्थी ने बताया कि वह आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण के लिए टीम के साथ यहां आए थे। यह निर्देश दिया है कि बाराबंकी और लखनऊ के जो क्षेत्र हैं, उसे 26 जनवरी तक हर हाल में चालू कर दिया जाए। साथ ही रेलवे ब्रिज और गोमती ब्रिज जो काफी क्रिटिकल है, को भी जनवरी के अंत तक बनवा करके शुरू कर दिया जाये। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का काम लगभग 60 प्रतिशत से ऊपर पूरा हो चुका है और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का काम भी लगभग 25 प्रतिशत पूरा हो चला है।