जिले के जाने-माने मत्स्य पालक व बजरंग दल के हथुआ मंडल के संयोजक 65 वर्षीय जयबहादुर सिंह को दिन-दहाड़े बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया। अपने तालाब पर पैदल जा रहे जयबहादुर सिंह को मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घेरकर गोलियां बरसाईं और आराम से फरार हो गए। चार गोली लगने से इनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने हथुआ बाजार को बंद करा दिया। लोग सड़क पर आगजनी और जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
बताया जाता है कि हथुआ थाना क्षेत्र के रुपनचक गांव निवासी जयबहादुर सिंह पैदल अपने तालाब पर जा रहे थे। तभी सबेया में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। इस वारदात के बाद चार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल जयबहादुर सिंह को लोग अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ ले गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जयबहादुर सिंह बजरंग दल के हथुआ मंडल के संयोजक थे। आक्रोशित लोगों ने हथुआ बाजार को बंद कराकर प्रदर्शन किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित करने में जुटी थी। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया । तब स्वजन शव लेकर घर को रवाना हुए।
हत्या के कारणों के पड़ताल में जुटी पुलिस
एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मामले में अभी तक स्वजनों ने एफआइआर दर्ज नहीं कराया है।
इधर, चर्चा है कि बजरंग दल के संयोजक जय बहादुर सिंह तीसरे चरण के चुनाव के लिए एक प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे। जिसके कारण बदमाशों ने उनकी हत्या की है। उधर, स्वजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।