तो भतीजे की साइकिल में चाचा की लगेगी ‘चाबी’

सपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार
शिवपाल ने दो टूक कहा- भाजपा शासनकाल में सब परेशान

गोण्डा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आगामी विधान सभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ने के संकेत दिए हैं। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो भतीजे की साइकिल में चाचा अपनी चाभी लगा देंगे। शुक्रवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में उनका गोंडा आगमन हुआ। इस मौके पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का सिम्बल चाबी है। इस बार का विधानसभा चुनाव हम समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ने को तैयार हैं, मगर इस शर्त के साथ कि साइकिल के साथ हमारा चाभी वाला सिम्बल भी रहेगा। उन्होंने पारिवारिक मामले को लेकर साफ़ शब्दों में कहा कि हमारे पूरे परिवार में अब प्यार-मोहब्बत में कोई कमी नहीं हैं, लेकिन हमारा राजनैतिक दांव पेंच अलग अलग है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा शासन काल में किसान, गरीब, मज़दूर सब परेशान हैं। प्रदेश में क़ानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं रह गयी है। बढ़ती हुई महँगाई पर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े-बड़े पूँजीपतियों का समर्थन करने वाली इस सरकार के उद्योगपतियों ने आम आदमी की जरूरत की चीज़ों को अपने गोदामों में जमा कर रखा है और उसे महँगे दामों में बेच कर जनता की गाढ़ी कमाई लूट रहे।

कार्यकर्ताओं ने शिवपाल का किया ज़ोरदार स्वागत

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का शुक्रवार को गोंडा सीमा में घुसते ही कार्यकर्ताओ ने ज़ोरदार स्वागत किया। शुक्रवार को मरहूम महबूब मीना शाह को खिराजे अकीदत पेश करने के लिए गोंडा आगमन पर मंडल प्रभारी फ़हीम-उर-रहमान उर्फ़ मंटू क़ाज़ी, पार्टी जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों गाड़ियों और क़ाफ़िलों के साथ लखनऊ-गोंडा मार्ग पर बालपुर पुल पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद कर उनका ज़ोरदार स्वागत किया। उन्होंने सुबह लखनऊ से चलकर सरकुलर रोड कर्बला के पास स्थित मरहूम महबूब मीना शाह के आस्ताने पर पहुँचकर उन्हें खिराजे अकीदत पेश की। इस अवसर पर मौलाना मुज़क्किर, डॉक्टर लायक़ अली, वली मुहम्मद, मामा क़ारी अबरार काशिफ़ जिलानी, परवेज़ सलमानी जुनैद, शमीम, बबलू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com