इंडियन प्रीमियर लीग में आज शाम का मुकाबला दो धुरंधर बल्लेबाज कप्तानों के बीच होने वाला है। एक तरफ विराट कोहली की टीम तो दूसरी तरफ डेविड वार्नर की सेना। आइपीएल 2020 के एलिमिनेटर में जिस टीम को भी हार मिलेगी उसका खेल यहीं पर खत्म हो जाएगा। जीतने वाली टीम को फाइनल में जाने के लिए पहले क्वालीफायर में हारी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना होगा।
इस सीजन की बात करें तो दोनों ही टीमों के बीच किस टीम का पलड़ा भारी होगा करना मुश्किल है। बैंगलोर ने शुरुआत में दमदार खेल दिखाया और आखिर के मुकाबलों में हारकर चौथे स्थान पर पहुंची। वहीं बैंगलोर ने शुरुआती मुकाबलों में खराब खेल दिखाया लेकिन आखिरी के लगातार मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का देखने को मिला है। पहले लीग मैच में बैंगलोर ने 10 रन से जीत हासिल की थी तो आखिरी मुकाबले में हैदराबाद 5 विकेट से जीती थी।
हैदराबाद शानदार लय में पलड़ा भारी
अगर इस वक्त दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन पर ध्यान दें तो हैदराबाद की टीम ज्यादा अच्छी लय में है। पिछले तीनों मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए टीम ने प्लेऑफ में बैंगलोर से उपर तीसरा स्थान हासिल किया। टॉप की तीन टीम मुंबई, दिल्ली और खुद बैंगलोर को भी हैदराबाद ने हराकर प्लेऑफ का टिकट कटाया।
बैंगलोर की हालत पिछले कुछ मुकाबलों में बेहद ही खराब रही है। लगातार चार मुकाबलों को हारने के बाद भी किसी तरह से टीम ने प्लेऑफ का टिकट पक्का किया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जो हार का सिलसिला शुरू हुआ था वो मुंबई, हैदराबाद और फिर दिल्ली के खिलाफ खत्म हुआ। बेहतर नेट रन रेट के आधार पर टीम ने प्लऑफ में जगह बनाई है लेकिन पिछले प्रदर्शन ने टीम का मनोबल कमजोर किया है।