भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘ये चुनाव बिहार के भविष्य का है। एक तरफ बिहार का विकास करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ बिहार को विनाश की तरफ पहुंचाने वाले… लालू जी ने ‘लाठी भांजन’ रैली बुलाई थी की नहीं बुलाई थी। आज ये बोलते हैं कि हम कानून का राज लाएंगे और जब कानून का राज था तब ‘लाठी भांजते’ थे।’
नड्डा ने कहा, ‘कुछ लोग सवाल उठाते हैं कि बिहार में राम जन्मभूमि की बात क्यों करते हो? सीता माता की भूमि पर राम जन्मभूमि की बात नहीं करेंगे, तो कहां करेंगे। नरेंद्र मोदी जी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला दिया। अब वहां भव्य राम मंदिर बन रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘हम अपनी सरकार के विकास कार्यों का हिसाब इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि हम रिपोर्ट कार्ड देने की ताकत रखते हैं। नरेंद्र मोदी जी वो नेता हैं- जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं।
नरेंद्र मोदी जी ने विकास का ऐसा मंत्र दिया है कि अब मजबूरी में महागठबंधन को भी विकास की बात करनी पड़ रही है, अन्यथा ये विनाश की ओर ले जाने वाले लोग हैं। आज ये रोजगार देने की बात कर रहे हैं, लालू जी के राज में लाखों लोग बिहार से पलायन कर गए, उसका जवाब कौन देगा?’
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, ‘हमें पूरा विश्वास है कि बिहार चुनाव के पहले और दूसरे चरण में जो मतदान हुए हैं उसमें हम प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे और तीसरे चरण में भी हम जीत हासिल करेंगे।’