कोरोना संक्रमण के चलते लागू हुए लॉकडाउन के बाद सोमवार को करीब सात महीने बाद सोमवार को स्कूल दोबारा खुल गए हैं। बुधवार को स्कूल खुलने के बाद तीसरे दिन कुछ स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ी तो कुछ में कम भी हुई है। वहीं, कुछ निजी स्कूल और भी खुल गए हैं। दूसरी ओर, स्कूल ना आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी है।
देहरादून जिले में सरकारी, अशासकीय और निजी मिलाकर कुछ 515 स्कूल हैं। पहले दिन तीनों मिलाकर 330 स्कूल खुले थे, बुधवार को यह आंकड़ा बढ़कर 360 के करीब पहुंच गया है। उधर, सभी केंद्रीय विद्यालय रोजाना खुल रहे हैं। स्कूलों में सुबह गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही छात्र-छात्राओं को एंट्री दी जा रही है। ज्यादातर स्कूलों में एक कक्षा में अधिकतम 12 से 15 छात्र छात्राओं को ही बैठने की इजाजत है। ऐसे में जिन स्कूलों में छात्र संख्या इससे ज्यादा है, वहां हर कक्षा में एक ही कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग विषय की पढ़ाई भी करवाई जा रही है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली ने बताता कि स्कूलों में छात्र संख्या भी बढ़ रही है। जहां पहले की औसत 15 फीसद छात्र ही स्कूल पहुंचे थे, अब यह आंकड़ा 30 फीसद के पार पहुंच गया है।
उधर, प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कश्यप ने बताया कि तीसरे दिन कुछ और निजी स्कूल खुले हैं। वहीं कुछ अन्य आवासीय स्कूल भी अपने परिसर के निरीक्षण के लिए शिक्षा विभाग में अर्जी लगवा रहे हैं। करवाचौथ के चलते कुछ स्कूल बंद भी रहे।