Nokia अपने लोकप्रिय और क्लासिक फोन को नए डिजाइन और फीचर्स के साथ लेकर आ रही है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही Nokia 5310 को नए अवतार में पेश किया था। वहीं अब कंपनी Nokia 6300 और Nokia 8000 को फिर से बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन लीक्स के मुताबिक यूजर्स को नए फोन्स के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।
nokiamob के मुताबिक Telia की एक रिपोर्ट में उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट दी गई है जिसमें वाईफाई कॉलिंग सपोर्ट शामिल हैं। इस लिस्ट में Nokia 6300 और Nokia 8000 को भी देखा गया है। जिससे स्पष्ट होता है कि कंपनी इन दोनों को नए डिजाइन और फीचर्स के साथ बाजार में उतारने वाली है।
Nokia 6300 की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने पहली बार साल 2007 में लॉन्च किया था। यह स्टील फिनिश के साथ एक प्रीमियम लुक देता था। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, और 2MP का कैमरा दिया गया था। यह फोन S40 OS पर काम करता है। वहीं अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन में यूजर्स को वाईफाई कॉलिंग सपोर्ट के साथ ही अधिक आकर्षक डिजाइन और बेहतर कैमरा क्वालिटी की सुविधा मिलेगी।
वहीं Nokia 8000 की की बात करें तो यह कंपनी का लोकप्रिय फोन है। जिसमें सफायर कोटेड ग्लास कवरिंग डिस्प्ले, कीपैड के लिए स्लाइड आउट कवर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2MP का कैमरा भी मौजूद है। कंपनी इस फोन को बाजार में 4G वेरिएंट के साथ लॉन्च करेगी। वैसे बता दें कि इन फोन्स को लेकर की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सामने आई रिपोर्ट के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही Nokia 6300 और Nokia 8000 का नया अवतार लेकर आएगी।