बहन बेटियों की इज्जत लूटने वालों का होगा राम नाम सत्य : CM योगी

लव जिहाद पर बनेगा कानून, भाजपा के लिए देश ही पूरा परिवार

जौनपुर। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बहन-बेटियों की इज्जत लूटने वालों को अल्टीमेटम देते हुए कहा, छद्म वेश में नाम, पहचान छिपाकर बहन-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ करने वाले नहीं सुधरे तो रामनाम सत्य की यात्रा के लिए तैयार रहें। साथ ही स्त्रियों के सम्मान के लिए लव जिहाद पर कानून बनाने की भी बात कही। वे जौनपुर के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी के समर्थन में सिकरारा में सभा को संबोधित कर रहे थे। सपा बसपा की सरकारों पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि इनके शासन काल में किसानों गरीबों को क्षतिपूर्ति राशि दो दो साल नहीं मिलती रही लेकिन भाजपा के शासन काल में 24 घन्टे के अन्दर मुआवजा लाभार्थी के घर पहुंच रहा है। किसानों को मुआवजा उनकी खाते में डाल दिया गया। कहा, प्रदेश में सबसे अधिक सरकार कांग्रेस और सपा बसपा की रही सभी ने जाति धर्म के आधार पर काम किया लेकिन भाजपा सभी समाज के लिए इमानदारी से काम कर रही है। गरीबों को आवस, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि सभी का ध्यान रखा है। इमानदारी से काम करते हुए साढ़े तीन लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। हमारी सरकार ने लाखों पात्रों को आवास और 87 लाख गरीबों को पेंशन देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा 2017 में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही संकल्प लिया था गरीब नौजवान के जीवन से खिलवाड़ करने वाले जेल जायेगे उसके लिए काम शुरू हो गया है। अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में 1.47 लाख पुलिस कांस्टेबल की भर्ती किया, 31हजार 227 प्राथमिक शिक्षा विभाग में शिक्षको की भर्ती किया है, 3300 से अधिक माध्यमिक शिक्षा में शिक्षको की भर्ती किया है। प्रदेश में व्यापक निवेश निजि क्षेत्रों में कराके 20 लाख नौजवानों को जोड़ने का काम भाजपा ने किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनकी सहानुभूति माफियाओं के प्रति है ऐसे लोगों को क्या वोट देना चाहिए? हमने तो सबका साथ सबका विकास लेकर काम किया। न जाति देखी न पाति। जो भी पात्र रहे हैं सभी को लाभ दिया गया है। अब आप सबकी जिम्मेदारी है कि मल्हनी में कमल खिलाएं और भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजें। योगी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि लोग कहते थे तारीख नहीं बता रहे हैं, हमने मंदिर निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कल ही आदेश दिया कि शादी के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं। इसके लिए लव जिहाद के खिलाफ प्रभावी कानून बनाएंगे। सरकार बहनों बेटियों की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति चला रही है अब आपरेशन शक्ति शुरू होने वाला है। उन्होंने मंच पर मौजूद फिल्म अभिनेता व सांसद रवि किशन की तरफ इसारा करते हुए कहा कि इन्होंने यहां पर फिल्म बनाए हैं कि नहीं? जौनपुर पर एक फिल्म अवश्य बनाइएं। जिससे जौनपुर के इत्र और इमरती का खूब प्रचार हो। कहा, जिले से राज्यसभा के लिए सीमा द्विवेदी को ही चुना गया है। एक सामान्य कार्यकर्ता ही भाजपा का प्रत्याशी बन सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में दुनिया जब आराम कर रही थी तो हमारी सरकार के लोग घर-घर जाकर राशन पहुंचा रहे थे।

मुख्यमंत्री से पूर्व जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मल्हनी की बेटी सीमा द्विवेदी को इस बार राज्यसभा में सांसद बनाकर भेजा है और इससे जनपद का मान बढ़ा है। उत्तर प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के हित में काम कर रही है। जनता को संबोधित करते हुए बोले कि राज्य में सपा और बसपा के शासन काल में गुंडे और माफियाओं का चारों ओर राज्य था। आज ऐसे लोगों पर योगी सरकार बुलडोजर चला रही है। विरोधियों के पास कोई विरोध का विषय नहीं है। उन्होंने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि इस राज्य के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न रहें तो ’जय श्री राम’ का नारा भी नहीं लग सकता। इस संबोधन के बाद उत्साहित जनता ने ’जयश्री राम’ का नारा भी सभा के दौरान खूब लगाया। जनसभा में गोरखपुर सांसद रविकिशन, सन्तकबीरनगर सांसद प्रवीण निषाद, भदोही सांसद रमेश बिंद, मछलीशहर सांसद बीपी सरोज, सीमा द्विवेदी, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विद्यासागर सोनकर, उपेंद्र तिवारी, गिरीश चन्द्र यादव, संजय राय, ज़िलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह आदि मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com