समीक्षा बैठक में बोले सीएम, बदलते बनारस की तस्वीर दिखने लगी,जिले में विकास के कीर्तिमान स्थापित हो रहे
वाराणसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि संस्कृति, धर्म, आध्यात्म व शिक्षा की नगरी काशी अब विकास के लिए भी प्रेरणादायी बन रही है। बदलते बनारस की तस्वीर भी दिख रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जिले में विकास के कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी अद्भुत एवं अकल्पनीय होगा। दो दिवसीय दौरे पर शहर में आये मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में विकास कार्यो और निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा विस्तार से की। जनपद में 9259.71 करोड़ रुपये की 136 बड़ी प्रमुख परियोजनाएं निर्माणाधीन है। जिसमें से 401.93 करोड़ रुपये की 26 परियोजनाएं इसी माह के अंत तक पूर्ण हो जाएंगी। 7.74 करोड़ रुपये की 2 परियोजनाएं नवंबर एवं 915.39 करोड रुपये की 25 परियोजनाएं इसी वर्ष दिसंबर महीने तक पूर्ण हो जाएंगी। जबकि 3396.26 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाएं अगले वर्ष मार्च, 1827.94 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाएं दिसंबर 2021 तथा 2710.46 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाएं दिसंबर 2021 के बाद पूर्ण हो जाएंगी।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी को स्मार्ट सिटी व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में देश में प्रथम स्थान पर होना गौरव की बात है, इसे बनाए रखें। कोरोना की विभीषिका के बाद वाराणसी में पुनः पर्यटन, सभी तरह के व्यापार-कारोबार, औद्योगिक गतिविधियां तेजी से बढ़ने लगी है। उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल के विषम परिस्थिति में वाराणसी में व्यापक सेवा कार्य, चिकित्सा व्यवस्थाएं, सामाजिक सहायता कार्य हुए, जिसका अच्छा संदेश गया। इसके बावजूद कोरोना अभी खत्म नहीं है, वैक्सीन आने तक सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव एवं चिकित्सकीय व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्हें बताया कि जनपद में कोरोना से मृत्यु दर 1.6 फीसदी हैं। अब तक 338877 लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है। पॉजिटिव रेट 5.2 फीसदी हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के चिकित्सा के लिए 1462 बेड उपलब्ध है। राज्य सरकार, स्टेट फाइनेंस कमिशन व नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा बीएचयू व जनपद स्वास्थ्य विभाग को 11.38 करोड़ रुपए कोरोना से बचाव व चिकित्सकीय की व्यवस्थाओं के लिए उपलब्ध कराया गया है। कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विकास एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के साथ-साथ कोरोना चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि पूर्ण परियोजनाओं में बीएचयू में 45 करोड़ रुपये लागत का 100 बेडेड एमसीएच विंग, 60.63 करोड़ रुपये से 80 अध्यापकों के आवास, 29.63 करोड़ रुपये से रीजनल आर्थ्रोलॉजी विंग, 19 करोड़ रुपये के गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के विभिन्न स्थिति आदि कार्य, सेवापुरी ब्लाक में वृहद गौ संरक्षण केंद्र, केंद्रीय कारागार की बाउंड्री वाल, एयरपोर्ट पर यात्री निवास ब्रिज, 18.46 करोड़ रुपये से श्री लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर का अपग्रेडेशन, सीड स्टोर निर्माण, आईपीडीएस फेस-2 के 118.20 करोड़ रुपये के विद्युत के कार्य, राजकीय बालिका पॉलिटेक्निक में बिल्डिंग निर्माण, 8.75 करोड़ रुपये से स्पोर्ट्स स्टेडियम में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्य, सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो, पंडित दीनदयाल अस्पताल में 50 बेडेड महिला विंग निर्माण, शहर के 21 रोड जंक्शन के विकास कार्य, वाराणसी शहर मे 23 करोड़ रुपये से स्मार्ट लाइटिंग कार्य, साधन सहकारी समिति कपसेठी में 100 मेट्रिक टन गोदाम निर्माण, 108 सामुदायिक शौचालय, 105 आंगनवाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायतों में बने 101 गौशाला हैं। अवशेष निर्माणाधीन कार्यों को समय सीमा व गुणवत्ता के साथ चरणबद्ध रूप में पूरा किया जा रहा है।