Apple के लेटेस्ट डिवाइस iPhone 12 और iPhone 12 Pro की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। ग्राहक दोनों नए आईफोन को Flipkart, Amazon India, Apple ऑनलाइन स्टोर और कंपनी के आधिकारिक स्टोर से खरीद सकते हैं। मुख्य फीचर की बात करें तो iPhone 12 और iPhone 12 Pro में A14 Bionic चिप से लेकर सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले तक दिया गया है। इसके अलावा दोनों डिवाइस को दमदार कैमरे का सपोर्ट मिला है।
iPhone 12 की कीमत
- iPhone 12 64GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत : 79,900 रुपये
- iPhone 12 128GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत : 84,900 रुपये
- iPhone 12 256GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत : 94,900 रुपये
iPhone 12 Pro की कीमत
- iPhone 12 Pro 128GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत : 1,19,900 रुपये
- iPhone 12 Pro 256GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत : 1,29,900 रुपये
- iPhone 12 Pro 512GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत : 1,49,900 रुपये
iPhone 12 और iPhone 12 Pro पर मिलने वाले ऑफर
ग्राहकों को इंडिया आईस्टोर से iPhone 12 और iPhone 12 Pro की खरीदारी करने पर 6,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा दोनों नए आईफोन को नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा।
iPhone 12 के फीचर्स
iPhone 12 में 6.1 इंच का एचडी सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए नई ए14 बायोनिक चिपसेट दी गई है। इसके अलावा इस फोन को MagSafe चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन iOS 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। कंपनी ने iPhone 12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 12MP का वाइड एंगल लेंस मौजूद है। खास बात यह है कि इस डिवाइस का कैमरा लो-लाइट में भी शानदार फोटो क्लिक करने में सक्षम है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
iphone 12 Pro की स्पेसिफिकेशन
iphone 12 Pro में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जबकि iphone 12 Pro स्मार्टफोन 6.7 इंच डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। दोनों स्मार्टफोन स्क्वॉयर्ड ऑफ डिजाइन में आएंगे, जो आपको iPhone 4 की याद दिलाएंगे। नए iPhone 12 Pro मॉडल में Ceramic Shield टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा। iPhone 12 Pro मॉडल के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 12MP वाइड,12MP टेलीफोटो लेंस और12MPअल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वाइड कैमरा में ƒ/1.6 अपर्चर दिया गया है, जो 27 फीसदी इंप्रूव्ड लो-लाइट फोटोग्राफी जनरेट करेगा, जबकि 52mm फोकल टेलीफोटो को सपोर्ट करेगा, जो 4x optical zoom देगा।