फ्रांस मं हुए आतंकी हमले के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। भारत के बाद अब यूरोपीय परिषद ( European Council) ने फ्रांस को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। आतंकी हमले की निंदा करते हुए परिषद के सदस्यों ने संयुक्त बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि वह इस हमले से काफी दुखी हैं। बयान में कहा गया है कि यूरोपीय नेता, फ्रांस में हुए आतंकवादी हमलों से हैरान और दुखी हैं। इम इन हमलों की कड़ी निंदा करते हैं और आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
परिषद के साझा मूल्यों पर बताया हमला
इसके साथ ही परिषद ने दुनिया भर के देशों से अपील करते हुए कहा कि सभी समुदायों और धर्मों के बीच बातचीत करके सभी मामलों को सुलझाया जाए। संगठन ने यही नहीं रुका उन्होंने हमले को परिषद के साझा मूल्यों पर हमला करार दिया।
गुरुवार को फ्रांस के नीस शहर में हुई थी तीन लोगों की हत्या
बता दें कि गुरुवार को फ्रांस के नीस शहर में एक चर्च में घुसकर एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने पहले अल्लाह हूं अकबर के नारे लगाए थे इसके बाद घटना को अंजाम दिया। मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि चर्च में हुए हमले को अंजाम देने वाले हमलावर को पकड़े जाने के दौरान वह घायल हो गया है और उसे अभी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस ने हमलावर का नाम नहीं बताया है।