केरल के अलावा कर्नाटक में भी बारिश और बाढ़ से हालात बेहद खराब हो रखे हैं। सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन का मोर्चा संभाल रखा है। दक्षिण कन्नड़, उडुपी, चिकमंगलूर, कोडगू, हासन के कुछ इलाके और उत्तर कन्नड़ पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश की चपेट में हैं। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
हम नॉन स्टॉप काम कर रहे हैं : कुमारस्वामी
कर्नाटक में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा, ‘बचाव अभियान में एनडीआरएफ, नौसेना, सेना, फायर बिग्रेड, होमगार्ड सहित 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। वायु सेना भी फंसे लोगों को बाहर निकाल रही है और राहत सामग्री पहुंचा रही है। एनसीसी के 200 कैडेट भी काम कर रहे हैं। हम नॉन स्टॉप काम कर रहे हैं।’
11,000 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त
मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने बताया, ‘11,000 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। कोडागू में 6 लोगों की मौत हुई है। बैंकों को एटीएम में स्टॉक बढ़ाने के लिए कहा गया है। अधिकारियों को सड़कों की एक सूची देने का निर्देश दिया गया है, जो बारिश व बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गईं हैं और मरम्मत कार्य शुरू करने को कहा गया है। अन्य क्षेत्रों के कई अधिकारियों को कोडगू में स्थानांतरित कर दिया गया है।’ बता दें कि कर्नाटक का कोडागू जिला बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है।