बिहार के मुंगेर में मूर्ति विसर्जन को लेकर आज एक बार फिर बवाल हुआ है। गुस्साए लोगों ने पूरब सराय थाने में आग लगा दी है। मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के विरोध में आज सैकड़ों युवा सड़कों पर उतर आए थे।
इसके बाद युवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पहुंचकर लोगों ने हंगामा किया। इस बीच चुनाव आयोग ने मुंगेर के हालात को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटाने का आदेश दिया है।
शुरुआती रिपोर्ट में यह बात सामने आ रही है कि सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। युवाओं ने पुलिस कार्यालय के आगे लगे बोर्ड को भी बाहर निकाल फेंका। इसके बाद विरोध कर रहे युवाओं की भीड़ पूरब सराय थाना पहुंची और थाने की आगे खड़ी गाड़ी में आग लगा दी।
ये लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और इसके अलावा मुंगेर के पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को निलंबित करने सहित दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस बर्बरता के विरोध में मुंगेर के युवा सड़कों पर उतरे हैं।
बता दें कि मुंगेर में स्थिति पूरी तरह अनियंत्रित हो चुका है और सड़कों पर पहले से तैनात पुलिस बल जान बचाकर इधर-उधर छिप गए हैं। इस मामले में कोई अधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही।