नई दिल्ली। पाकिस्तानी सांसद द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को लेकर किये गए खुलासे के बाद भारत में सियासत सरगर्म हो गई है। भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को पाकिस्तानी संसद का बयान सुनना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया है। पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि आप सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे ना? जरा देखिए मोदी जी का क्या खौफ है पाकिस्तान में, सरदार अयाज सादिक बोल रहे हैं पाकिस्तान के नैशनल असेंबली में कि पाक के चीफ आर्मी स्टाफ के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना था, कहीं भारत अटैक न कर दे। उल्लेखनीय है कि पाक सांसद अयाज सादिक ने बुधवार को संसद में कहा कि भारत की सर्किकल स्ट्राइक के दौरान विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था अगर भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रात नौ बजे तक नहीं छोड़ा गया तो भारत हमला कर देगा। कुरैशी के पैर कांप रहे थे, उनके माथे पर पसीना था।