पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक ने किया खुलासा
नई दिल्ली : पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा पकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक को पकिस्तान नकारता आ रहा था, लेकिन अब एक पाक सांसद ने ही असलियत बयां कर दी है। दरअसल एयरस्ट्रइाक के बाद पाकिस्तान में भारत के हमले का खौफ था और इसी खौफ की वजह से उसने अभिनंदन को रिहा किया था। पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर और सांसद अयाज सादिक ने कहा है कि भारत के हमले की आशंका से पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना आ रहा था। वह भारत के हमले के डर से भयभीत थे। अयाज सादिक ने कहा कि सेना प्रमुख बाजवा से कुरैशी ने उस समय कहा था कि अभिनंदन को जाने दें नहीं तो भारत हमला कर देगा। पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर बुलाई गई बैठक में खुद पीएम इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था। बैठक में सेना प्रमुख आए, लेकिन उनके पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना थ। कहीं भारत हमला न कर दे।
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान की संसद में कहा है कि पाक हुकूमत में भारत सरकार को लेकर इस तरह का डर बैठा हुआ था कि उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत अभिनंदन की रिहाई कर दी और हिंदुस्तान के सामने घुटने टेक दिए।भारत को खुश करने के लिए अभिनंदन वर्धमान को छोड़ा गया था। उल्लेखनीय है कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के जवानों ने इसके जवाब में पाकिस्तान के बालाकोट में आधी रात को हमला कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण शिविर को ध्वस्त कर दिया था। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाक वायुसेना का पीछा करते-करते सीमा पार चले गए थे। पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। इसके बाद भारी दबाव के बीच पाकिस्तान ने अभिनंदन को अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंप दिया था।