महाबोधि इंटर कालेज सारनाथ में विदाई समारोह
वाराणसी। ‘उदय प्रताप कालेज स्थित सौवी बटालियन एनसीसी के समादेश अधिकारी के पद पर मेरा कार्यकाल काफी चुनौतिपूर्ण था। पश्चिमी बंगाल की अपेक्षा यहाॅ बदले परिवेश में कार्य करना अपने आप में चुनौती थी। यहॅा के सभी लोगों ने खासकर पूर्व एनसीसी अधिकारियों ने मुझे भरपूर सहयोग दिया। इसके लिये मैं अपने पूरे स्टाफ, कैडेटों एवं पूर्व एनसीसी अधिकारियों के प्रति अपना आभार प्रगट करता हूॅ।‘ उपरोक्त बातें कर्नलमणि पाडेय ने गुरूवार को महाबोधि इंटर कालेज सारनाथ में आयोजित विदाई समारोह के अंतर्गत बोलते हुए कहा।
महाबोधि इंटर कालेज एवं ग्रीन प्लाटून द्वारा आयोजित इस विदाई समारोह में प्रधानाचार्य डा.बेनी माधव नें कर्नल पाडे को बौद्ध परम्परा के अनुसार खतक एवं स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया। कैप्टन प्रवीण श्रीवास्तव ने ग्रीन प्लाटून की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर आपको समान्नित किया। कर्नल सिंह का स्थानान्तरण वाराणसी से जबलपुर के लिए हो गया है। कार्यक्रम का संचालन डा. मेजर अरविन्द कुमार सिंह नें किया। इस अवसर पर मोहम्मद मजहरूद्दीन अंसारी, आरम्भ तिवारी एवं विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।