पंजाब में धार्मिक माहौल खराब करने के लिए कुछ तत्व सक्रिय हो गए हैं। पंजाब के अमृतसर जिले में कुछ लोगों ने दशहरा पर रावण के पुतले के दहन की जगह श्री राम का पुतला जला दिया। पुलिस ने इस बारे में जानकारी मिलने के बाद 14 लोगाें के खिलाफ केस दर्ज किया है। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
अमृतसर के लोपके थाना अंतर्गत मनावाला गांव में हुई घटना
जानकारी के अनुसार, घटना राज्य के अमृतसर जिले के लोपके थाने के मनावाला गांव में हुई है। लोपके थाना पुलिस ने बताया कि मनावाला गांव में कुछ शरारती लोगों को भगवान श्रीराम का पुतला बनाकर उसे जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मंगलवार की देर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआइआर दर्ज की हैl पुलिस ने नामजद आरोपियों के नाम चंदन सिंह के बेटे अंग्रेज सिंह, तरलोक सिंह के बेटे अंग्रेज सिंह, जितेंद्र सिंह और 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया हैl
डीएसपी गुरु प्रताप सिंह सहोता ने बताया कि वीडियो में दिखने वाले आरोपियों की पहचान करवाई जा रही हैl पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात सब इंस्पेक्टर हरपाल सिंह के मोबाइल पर एक नंबर से वीडियो भेजी गईl वीडियो में कुछ शरारती लोग बलवान श्री राम का पुतला जलाकर उसे अग्नि के हवाले कर रहे हैंl
आरोपितों पर वीडियो जारी कर भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल करने का आरोप
घटना के बारे में पता चलते ही हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया हैl ऑल इंडिया हिंदू टकसाली दल के नेता सुनील अरोड़ा ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर अगर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वह सड़कें जाम करेंगेl