भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। टीम इंडिया यहां वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। दौरे पर जाने वाली टीम की घोषणा सोमवार (26 अक्टूबर) को की गई जिसमें रोहित शर्मा का नाम नहीं था। चोट की वजह से टीम से बाहर रखे गए रोहित की जगह केएल राहुल को उप कप्तान बनाया गया।
पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने कहा, “अब तक रोहित ने फिलहाल तो कोई भी मुकाबला नहीं खेला है लेकिन मुझे लगता है कि जब वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने के लिए फिट होंगे तो वह भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। मुझे जो अब तक खबर मिली है वो 50-50 का मामला है हालांकि उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है।”
“मुझे ऐसा लगता है यह बस कुछ समय की ही बात है। जैसे ही मैच खेलने के लिए तैयार फिट होंगे या कुछ मैच में खेलेंगे फिट पाए जाएंगे वो पूरी तरह से वापसी के लिए तैयार होंगे। यह हेम्पट्रिंग का मामला है और आप किसी को भी तब तक शामिल नहीं करना चाहते हैं जब तक कि वह 100 प्रतिशत फिट नही हो।”
दीप बीसीसीआई द्वारा रोहित शर्मा की गैरहाजरी में केएल राहुल के उप कप्तान बनाए जाने से निराश हैं। उनका मानना है कि इस फैसले पर पहुंचने के लिए तब तक इंतजार करना चाहिए था जब कि कि रोहित के फिटनेस को लेकर सबकुछ साफ नहीं हो जाता।