योगी सरकार में बहन बेटियां महफूज नहीं : लल्लू

जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उपचुनाव को और धार देने के लिए मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जौनपुर में जनसभा कर लोगों से पार्टी उम्मीदवार राजेश मिश्रा के पक्ष में वोट करने की अपील की। जनसभा के उपरांत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मौजूदा सरकार में महंगाई सबसे चरम पर है। वहीं बहन बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते जब लाखों-लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी हो, उद्योग-धंधे चौपट हो गए हों, लोगों की आमदनी घट गयी हो। ऐसे में 40 से 45 रुपये किलो आलू और 90 से 100 रुपये किलो में प्याज खरीदने में जनता मजबूर हो रही है, जिसके चलते आम आदमी का जीवन यापन मुश्किल हो चला है।

उन्होंने कहा कि किसान सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। गन्ना किसानों का करोड़ों रुपये बकाया है। पिराई का नया सत्र शुरू होने जा रहा है। सरकार किसानों का बकाया भुगतान करने में अक्षम साबित हो रही है। किसानों को अपनी खेत के सिंचाई के लिए लगे पम्पिंग सेट का पहले के मुकाबले तीन गुना अधिक बिजली का बिल चुकाना पड़ रहा है। दूसरी तरफ किसानों की तैयार फसल धान की सरकार द्वारा तय की गयी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं हो पा रही है और किसान मजबूरन 1,886 रुपये के मुकाबले 1100-1200 रुपये पर अपनी फसल बेचने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में आकंठ में डूबी है। प्रदेश सरकार हत्या, लूट, चोरी, समेत बलात्कार जैसे अपराधों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। जबकि सरकार बनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि गुंडे माफिया या तो जेल के अंदर होंगे या प्रदेश के बाहर। लेकिन, आज इसका ठीक उल्टा दिखाई दे रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com