यूपी में 93 फीसदी पहुंची कोरोना से ठीक होने की दर

बीते 24 घंटे में संक्रमण के 2,018 नये मामले, सक्रिय मामलों की संख्या 26,267

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब घटकर 26,267 हो गई है। इससे पहले ये आंकड़ा 27 जुलाई को था, तब राज्य में 26,204 एक्टिव केस थे। वहीं 17 सितम्बर को आए अभी तक के उच्चतम स्तर से वर्तमान में 41,968 सक्रिय मामले कम है। बीते चौबीस घंटे में संक्रमण के 2,018 नये मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 93 प्रतिशत हो गई है। वहीं केस फैटिलिटी रेट (सीएफआर) 1.46 प्रतिशत बनी हुई है। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 4,40,847 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं संक्रमण के बाद अब तक कुल 6,94 मरीजों की मौत हुई है। बीते चौबीस घंटे में 38 लोगों ने दम तोड़ा है।

अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,38,155 सैम्पल की जांच की गयी। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 1,42,76,788 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में होम आइसोलेशन में 11,626 मरीज हैं। वहीं 2,352 मरीज निजी अस्पतालों व शेष राज्य सरकार की एल-1, एल-2 व एल-3 की व्यवस्था के तहत सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक 2,66,919 मरीजों ने होम आइसोलेशन की सुविधा का विकल्प लिया है, जिनमें से 2,55,293 मरीजों के इलाज का समय पूरा होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज घोषित कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 1,48,278 इलाकों में 4,35,546 टीम दिवस में 2,78,86,876 करोड़ घरों का सर्वेक्षण किया है। इसके तहत 13,71,91,324 करोड़ से अधिक लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है। इसके साथ ही ई-संजीवनी पोर्टल का प्रदेश के लोग लगातार इस्तमाल कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में इस पोर्टल का सबसे ज्यादा दैनिक उपयोग किया जा रहा है। इस पोर्टल से घर बैठे डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। सोमवार को 2,644 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। अब तक कुल 1,65,636 लोग इस पोर्टल के जरिए चिकित्सीय लाभ ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड केयर के साथ नॉन कोविड केयर पर भी पूरी तरह ध्यान दिया जा रहा है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com