भाजपा सरकार में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहीं विकास की योजनाएं : योगी

कहा, पहले एक परिवार की होती थी यूपी सरकार, अब सरकार में शामिल हैं 24 करोड़ लोग

कानपुर। केन्द्र और प्रदेश में भाजपा सरकार बनने से विकास की योजनाएं जमीनी सतह पर पारदर्शिता के साथ पहुंच रही हैं। यही नहीं योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को बड़े ही आसान तरीके से ​मिल रहा है। उप्र सरकार प्रदेश के 24 करोड़ लोगों के विकास के लिए अनवरत काम कर रही है, जबकि पिछली सरकारों में यूपी सरकार का मतलब होता था एक परिवार। भाजपा सरकार ने खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा विकास कार्य किया है कि अब राजनीति की धुरी गांव बन रहे हैं और यह देश के लिए सकारात्मक कदम है। यह बातें मंगलवार को घाटमपुर विधानसभा के उपचुनाव में रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रही कमल रानी वरुण के निधन पर रिक्त हुई घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। यहां पर भाजपा ने कानपुर बुन्देलखण्ड के उपाध्यक्ष उपेन्द्र पासवान को चुनाव मैदान में उतारा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में कैप्टन सुखवासी सिंह जनता डिग्री कॉलेज मैदान रैली को संबोधित कर जनता से आशीर्वाद मांगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में बीजेपी पर आपने विश्वास जताया था। विकास की प्रक्रिया के साथ यह क्षेत्र जुड़ रहा है। लेकिन, दुर्भाग्य है कि हमारे और आपके बीच यहां की लोकप्रिय विधायक नहीं हैं। उनका सपना था कि पिछड़े और उपेक्षित घाटमपुर को विकास के पथ पर लाना है और भाजपा सरकार उपेन्द्र पासवान के जरिये उनके सपने को अवश्य पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से जूझ रही है। पर्व और मर्यादा को ध्यान रखने के साथ बीमारी से भी बचना है। देश के लिए दो गज की दूरी और मास्क जरूरी है। कोरोना कालखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया। लॉकडाउन प्रारंभ होते ही गरीबों के लिए खाद्यान्न योजना शुरू की गई। जनधन योजना में 500 रुपये, किसान सम्मान योजना हो या दिव्यांगजनों को राहत देने का कार्य हमने किया, जिससे जनता के चेहरे पर खुशहाली आये, वैसा काम किया। हम जब सत्ता में आये तो सबसे पहले 17 से 18 घंटे बिजली आने के लिए कार्य किया और आने वाले समय में ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे बिजली आयेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हाल ही में हजारों नौकरियां दीं। पहले की सरकारें एक-एक नौकरियों की नीलामी करती थीं। ये नौकरियां पहले भी थीं। लेकिन, पहले की सरकारों की नियत ठीक नहीं थी। हमारे विकास में किसी के साथ भेदभाव नहीं हेगा। किसी गुंडे माफिया ने गरीबों पर अत्याचार किया या किसी की संपत्ति पर कब्जा किया तो उसे ढहाना ही सही है। प्रदेश के पात्र सभी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे और राजनीति की धुरी गांव बनेगा। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले लोग कहते थे, क्या सुरक्षा, विकास, सड़क मिलेगी। लेकिन, पिछले तीन साल में हमने कर दिखाया। कश्मीर से 370 को खत्म करके हमने सपना साकार किया। पांच अगस्त 2020 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का शिलान्यास कर वादा निभाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उप्र में आज एक राजनीतिक परिवार का कब्जा नहीं बल्कि 24 करोड़ लोग सरकार के अभिन्न अंग हैं। हमने 24 करोड़ की जनता के लिए ही कार्य करने का संकल्प लिया है। भाजपा ने एक सामान्य कार्यकर्ता को मौका दिया है और यहां विकास का कार्य भाजपा ही दे सकती है। आपके पास स्मार्टफोन होगा, कोरोना काल में दो गज दूरी को समझते हुए इसका इस्तेमाल करते हुए लोगों से कहें कि कमल के निशान पर वोट दें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com