टेक कंपनी Xiaomi ने लंबे समय से चर्चा में बने Redmi K30S स्मार्टफोन को आखिरकार चीन में लॉन्च कर दिया है। यह फोन Mi 10T का रिब्रांडेड वर्जन है। मुख्य फीचर की बात करें तो Redmi K30S स्मार्टफोन में पावरफुल Snapdragon 865 प्रोसेसर और एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस को कुल चार कैमरे का सपोर्ट मिला है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक रेडमी के30एस की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Redmi K30S की कीमत
Redmi K30S स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश : 2,599 चीनी युआन (करीब 28,700 रुपये) और 2,799 चीनी युआन (करीब 30,900 रुपये) है। हालांकि, ग्राहक इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत इस फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 2,299 चीनी युआन (करीब 25,400 रुपये) और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 2,499 चीनी युआन (करीब 27,600 रुपये) में खरीद सकते हैं। वहीं, यह फोन ब्लैक और मूनलाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Redmi K30S की स्पेसिफिकेशन
Redmi K30S स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एफएचडी प्लस आईपीएस LCD डिस्प्ले है। साथ ही फोन की स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इसके अलावा इस फोन को Snapdragon 865 प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह डिवाइस एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा सेक्शन
कंपनी ने Redmi K30S स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
Redmi K30S स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस डिवाइस में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
Redmi K30 Racing Edition
बता दें कि कंपनी ने Redmi K30 Racing Edition स्मार्टफोन को मई में लॉन्च किया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी के30 रेसिंग एडिशन 6.67 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है, जिसका आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन ब्रांड न्यू क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G SoC के साथ आता है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 620GPU का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G नेटवर्क के साथ-साथ USB Type C पोर्ट, ब्लूटूथ, NFC दिया गया है। फोन में सिक्युरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Redmi K30 5G Racing Edition को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन Android 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में सेंट्रली अलाइंड क्वाड रियर कैमरा दिया गया है जो वर्टिकली प्लेस किया गया है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का टेलिफोटो या डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए ड्यूल पंच-होल कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसमें 20MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है।