अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने में बेहद ही कम समय रह गया है। चुनाव के एक सप्ताह पहले सोमवार को अमेरिकी सीनेट में सुप्रीम कोर्ट के नए जज के लिए वोटिंग हुई। इस वोटिंग में राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा नामित एमी कोनी बैरेट ने जीत दर्ज की। अब वह अमेरिकी सुपीम कोर्ट की नई जज बन गई है। अमेरिकी सीनेट ने वोटिंग बाद उनकी जीत की पुष्टि करते हुए घोषणा कर दी है।
सीनेट के अनुसार एमी कोनी के पक्ष में 52 और विरोध में 48 वोट पड़े। वहीं व्हाइट हाउस के ट्वीट में कहा गया है कि एमी कोनी बैरट अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की 115वीं एसोसिएट जस्टिस होंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोनी बैरट शिकागो में स्थित 7वें यूएस सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स की एक न्यायाधीश हैं।
बैरट को सप्रीम कोर्ट के जज के रुप में शपथ दिलाई गई। उन्होंने दिवंगत जस्टिस रूथ बेडर गिन्सबर्ग की जगह ली। व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया है कि सोमवार रात बैरेट को सम्मानित करने लिए एक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी भी की जा रही है।