डा.सैयद रफत को मिली अंतर्राष्ट्रीय पैरा ताइक्वांडो प्रशिक्षक की उपाधि

लखनऊ। फिजिकल एजुकेशन व खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी डा.सैयद रफत (फोर्थ डॉन ब्लैक बेल्ट) को विश्व ताइक्वांडो महासंघ ने अंतर्राष्ट्रीय पैरा ताइक्वांडो प्रशिक्षक की उपाधि से सम्मानित किया है। डा.सैयद रफत ने हाल ही में विश्व पैरा ताइक्वांडो द्वारा आयोजित विश्व पैरा ताइक्वांडो कोच सर्टिफिकेशन कोर्स में लेवल वन की परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह परीक्षा गत 23 से 25 अक्टूबर तक आनलाइन आयोजित हुई थी। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय पैरा ताइक्वांडो प्रशिक्षक की उपाधि पहली बार वर्ल्ड ताइक्वांडो ने दी है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद डा.सैयद रफत ने कहा कि पैरा खिलाड़ी हर खेल में परचम लहरा रहे है और अब उनका भारत में उत्कृष्ट पैरा खिलाड़ियों को तैयार करने का मकसद है ताकि वो भी खेलों की दुनिया में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का सपना साकार कर सके।

डा.सैयद रफत को हाल ही में आयोजित कामनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी के डाक्टोरल कन्वोकेशन में फिजिकल एजुकेशन में पीएचडी की मानद डिग्री प्रदान की गई थी। डा.सैयद रफत ताइक्वांडो के साथ वुशु, जूजूत्सु व हैंडबॉल में अंतर्राष्ट्रीय फलक पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। डा.सैयद रफत लखनऊ ताइक्वांडो एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष है। वो कई अन्य खेल संघों में भी अपना सक्रिय योगदान कर रहे है। उनकी इस उपलब्धि पर आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी परिवार ने भी अपने संस्थापक व प्रबंध निदेशक डा.सैयद रफत को बधाई दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com