मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पवार का इलाज मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में हो रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले चार दिनों से अजीत पवार की तबीयत खराब चल रही थी। उन्हें थकान हो रही थी, इसी वजह से वह घर पर ही आराम कर रहे थे। शुक्रवार को मुंबई में आयोजित एकनाथ खडसे के पार्टी में प्रवेश कार्यक्रम में भी अजीत पवार शामिल नहीं हुए थे। सोमवार को सुबह अजीत पवार ब्रीचकैंडी अस्पताल में नियमित जांच के लिए गए थे। इसके बाद अजीत पवार का कोरोना टेस्ट किया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद डॉक्टरों ने अजीत पवार को अस्पताल में भर्ती कर लिया है। अजीत पवार ने ट्वीट पर कहा कि उनकी तबीयत ठीक है, किसी तरह की चिंता की बात नहीं है। विधानसभा के नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस भी पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। फडणवीस का इलाज मुंबई के सेंट जार्ज अस्पताल में हो रहा है। इसी तरह महाराष्ट्र सरकार के तकरीबन 15 मंत्री व कई प्रधान सचिव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, सभी इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।