अपने आराध्य के भक्ति भाव से दर्शन मिलने पर निहाल दिखे श्रद्धालु
मथुरा। आखिरकार रविवार जन-जन के आराध्य ठाकुर बांके बिहारी ने अपने भक्तों को दर्शन देकर उनको निहाल कर ही दिया। रविवार को वृंदावन की गलियां फिर से राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठी। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संख्ती के चलते कोविड-19 से बचाव के लिए विशेष इंतजाम देखने को मिले। सामाजिक दूरी का पालन कराने हेतु बांकेबिहारी मंदिर के परिसर में गोले बनाए गए, बिना मास्क वालों को एन्ट्री नहीं मिली। मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं। एक बार में सिर्फ पांच श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति है।
रविवार से विश्व प्रसिद्ध ठा. बाँके बिहारी का मंदिर एक बार फिर भक्तो के लिए खोल दिया गया, रविवार सुबह से 12 बजे तक 250 श्रद्धालु शाम साढ़े पांच से रात तक 250 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस संबंध में मंदिर प्रबंधक मुनीश कुमार ने बताया कि व्यवस्थाओं को कोर्ट के आदेश के मुताबिक रखा गया है। दर्शन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। साथ ही मंदिर और मंदिर के बाहर गोल घेरे बनाए गए हैं, जिसमें भक्त खड़े हुए हैं और अपने दर्शनों के इंतजार कर रहे हैं। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए ही व्यवस्थाएं हैं। उसी के मुताबिक भक्तों को दर्शन सुलभ हो रहे है। मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुँचे जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी, सीओ जितेन्द्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर अधीनस्थों को बेहतर व्यवस्था के साथ भक्तों को दर्शन करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।