कोरोना वैक्सीन आने पर लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था में जुटी योगी सरकार

संक्रमण का प्रसार रोकने को दिसम्बर तक खास सतर्कता बरतने की अपील

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के घटते ग्राफ के बीच राज्य सरकार ने अगले दो महीनों तक लोगों से खास सतर्कता बरतने की अपील की है। इसके साथ ही आश्वस्त किया कि कोरोना की वैक्सीन आने पर सभी को उपलब्ध कराने के लिए सरकार पूरी तैयारी कर रही है। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक दिसम्बर के महीने तक हम लोगों को बहुत सतर्क रहना है। कोरोना वैक्सीन पर पूरी दुनिया में काम हो रहा है और भारत में भी इस दिशा में बेहद तेजी से काम किया जा रहा है। अगले वर्ष वैक्सीन आने की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि जब भी वैक्सीन आती है, तो लोगों तक उसकी उपलब्धता बनाए रखने के लिए सरकार पूरी तैयारी कर रही है। प्रदेशवासी इस बारे में पूरी तरह से आश्वस्त रहें। वैक्सीन को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए जो कोल्ड चेन चाहिए, डीप फ्रीजर आदि की जरूरत है, सभी व्यवस्थाएं करायी जा रही हैं। दरअसल वैक्सीन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उचित भंडारण और टीकों को कम तापमान में रखना बेहद जरूरी होता है।

उन्होंने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आती है और जब तक इसकी कोई निश्चित दवा नहीं आती है, तब तक हमें सावधान रहकर संक्रमण से बचे रहना है। बचाव ही सबसे अच्छा उपचार है। यूरोप के कई देशों की बात करें तो वहां कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिली है। अमेरिका में संक्रमण के नए मामलों की संख्या प्रतिदिन 50 हजार तक पहुंचने के बाद इसका ग्राफ फिर बढ़ गया है। अब प्रतिदिन 80 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। खासतौर से जाड़े के समय में इस तरह के संक्रमण बढ़ने का ज्यादा खतरा रहता है। त्योहारों का मौसम होने के कारण भी लोग एक दूसरे के सम्पर्क में ज्यादा रहते हैं। आमतौर पर इस मौसम में एक ही कमरे में कई सदस्य होते हैं। कोरोना संक्रमण भी इंसान से इंसान में फैलता है, इसलिए लापरवाही बिलकुल नहीं करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com