गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कन्याओं के पाँव पखारे एवं भोजन कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नौ कन्याओं के पूजन के बाद विजयादशमी की तिथि प्रारम्भ हो रही है। उन्होंने प्रदेशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कोविड-19 के प्रावधानो का भी पालन किया गया। कन्याओं में उत्साह दिखा। विजयादशमी पर गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर तक शोभा यात्रा निकलेगी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रथ पर सवार् होकर शोभायात्रा में शामिल होंगे। इस यात्रा में सुरक्षा के कड़े इन्तज़ाम किये गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रात विजयादशमी की परंपरागत पूजा में शामिल होंगे। इस दौरान वे बतौर दंडाधिकारी की भूमिका में नाथपीठ के संतों के बीच होने वाले विवाद को सुलझाने की परंपरा का निर्वाह करेंगे।