हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के नाम पर किसानों के साथ धोखा कर रही हैं।
चौटाला ने कहा कि अगर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों के इतने ही हितैषी हैं तो पंजाब को गेहूं और धान के साथ ही सरसों, बाजरा, दलहन, सूरजमुखी जैसी अन्य फसलों की भी खरीद एमएसपी पर करें।
एक प्रश्न के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि धान की 1509 किस्म की भारतीय खाद्य निगम खरीद नहीं करता, इसलिए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि इस धान की खरीद अन्य किस्मों की तर्ज पर हैफेड द्वारा 1888 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी पर की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में पांच अन्य फसलों की खरीद भी केंद्र सरकार के एमएसपी के बजाय अपने स्तर पर एमएसपी पर की जाती है।