मुंबई। मुंबई सेंट्रल के सिटी सेंटर माल में गुरुवार की रात में लगी आग ने शुक्रवार सुबह पूरे माल को अपने कब्जे में ले लिया। आग बुझाते हुए फायर ब्रिगेड के दो कर्मचारी घायल हो चुके हैं। दोनों का इलाज नायर अस्पताल में जारी है। सिटी सेंटर माल में चारों तरफ कांच लगे होने से आग बुझाने में दिक्कत हो रही है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी शशिकांत काले के अनुसार मुंबई सेंट्रल के सिटी सेंटर माल की दूसरी मंजिल पर गुरुवार की रात को आग लग गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरु कर दिया था लेकिन शुक्रवार सुबह आग ने पूरे माल को अपने कब्जे में ले लिया। इसलिए इस इमारत के पास शापिंग काम्प्लेक्स को भी खाली करवा लिया गया है। रात में आग लगने की वजह से यहां कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन आग बुझाते समय दो फायरकर्मी घायल हुए हैं। दोनों का इलाज जारी है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां, 6 वाटर टैंकर व 6 एंबुलेंस तैनात कर दिए गए हैं। काले के अनुसार सिटी सेंटर माल में चारों तरफ कांच लगाया गया है, इसलिए आग बुझाने में दिक्कत हो रही है। महापौर किशोरी पेडणेकर, स्थानीय विधायक अमीन पटेल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और यहां प्रभावितों को पास ही एक गार्डेन में रहने की व्यवस्था की है।