घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार सुबह बढ़त देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा के सोने की कीमत बुधवार सुबह 0.12 फीसद या 60 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 50,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। इसके अलावा सोने की वैश्विक वायदा और वैश्विक हाजिर कीमतों में भी बुधवार सुबह बढ़त देखने को मिली है।
घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में भी बुधवार सुबह बढ़त देखने को मिली। बुधवार सुबह दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत 0.42 फीसद या 264 रुपये की बढ़त के साथ 63,388 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। वहीं, चांदी की वैश्विक वायदा और वैश्विक हाजिर कीमत में भी बुधवार सुबह बढ़त देखने को मिली
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुधवार सुबह सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.28 फीसद या 5.40 डॉलर की बढ़त के साथ 1,920.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.46 फीसद या 8.71 डॉलर की बढ़त के साथ 1,915.66 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमतों की बात करें, तो बुधवार सुबह इसकी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव 0.44 फीसद या 0.11 डॉलर की बढ़त के साथ 25.09 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.39 फीसद या 0.34 डॉलर की बढ़त के साथ 24.98 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।