आइटम विवाद: राहुल के बयान कमलनाथ ने दी ये प्रतिक्रिया, कहा- खेद जता चुका हूं….

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान पर असहमति जाहिर की है. वायनाड दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मुझे ऐसी भाषा कतई पसंद नहीं है, मैं ऐसी भाषा की सराहना नहीं करता हूं. अब राहुल गांधी की टिप्पणी पर कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि वो राहुल गांधी जी की राय है, किन्तु मैं अपने बयान पर खेद जता चुका हूं.

कमलनाथ से जब राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वो राहुल गांधी की व्यक्तिगत राय है, मैं तो पहले ही कह चुका हूं कि मैंने किस संदर्भ में कहा था. जब पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल हुआ कि क्या वो माफी मांगेंगे? तो कमलनाथ ने कहा कि मैं क्यों माफी मांगूंगा? मैंने तो कल ही कह दिया है कि अगर किसी को मेरी बात से ठेस पहुंची है तो वह खेद प्रकट करता हूं.

शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी को खुद ही लोगों के बीच में जाकर माफी मांगनी चाहिए. बता दें कि राहुल गांधी अभी वायनाड के दौरे पर हैं, जहां पर उनसे कमलनाथ की टिप्पणी को लेकर सवाल किया गया था. राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह से हम महिलाओं के साथ व्यवहार करते हैं, उसे सुधारने की आवश्यकता है. हमारी महिलाएं हमारी शान हैं. मैं ऐसी भाषा का समर्थन नहीं करता हूं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com