उधर मामले में एसपी ने शहर कोतवाल जय शंकर सिंह और सरैया चौकी प्रभारी अनिल साहू को निलंबित कर दिया है. गैंगरेप आरोपी किशन के गिरफ्तारी का भी पुलिस दावा कर रही है. वहीं जाम लगाए लोगों को एडीएम व अपर पुलिस अधीक्षक समझाने में जुटे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोग आईजी चित्रकूट जोन के मौके पर आने की मांग कर रहे हैं,
मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार: सीओ
मामले में सीओ सिटी रजनीश यादव ने बताया कि एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. लड़की की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है, जांच जारी है.
बता दें मृतक किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी दिन में घर से बाहर गई थी लेकिन वह जब काफी देर तक नहीं लौटी तो उसको ढूंढा गया. कुछ घंटों के बाद किशोरी गांव की ही एक नर्सरी में मिली. उसके हाथ पैर बंधे हुए थे. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. हालांकि इस दौरान किशोरी ने किसी भी संबंध में जानकारी नहीं दी थी. मंगलवार को जब परिजन खेत में काम करने के लिए गए तो पीछे से किशोरी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
परिजनों ने कहा- बेटी का हुआ था रेप
परिजनों का आरोप है कि जिस दिन बेटी नर्सरी में मिली थी, उस दिन उसके साथ रेप हुआ था. लेकिन डर के चलते किशोरी ने किसी से कुछ नहीं कहा और इसी बात को लेकर वो परेशान थी. बाद में तनाव के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया. फिलहाल परिजनों ने गांव के ही 3 आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला है बाकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और तहकीकात के बाद मामले पर पूरी जानकारी मिल सकेगी.