आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है चना दाल समोसा बनाने की बेहद ही आसान और स्वादिष्ट रेसिपी तो आईये जानते है
आवश्यक सामग्री:-
चना दाल(chana dal) – 1 कप
मैदा(flour) – 1 कप
आटा(flour) – 1 कप
नमक(salt) – 2 चम्मच
तेल(oil) – 1 चम्मच
हल्दी पाउडर(turmeric powder) – 1 चम्मच
जीरा(cumin) – 1 चम्मच
हींग पाउडर(Asafoetida Powder) – 1 चम्मच
प्याज(onion chopped) – 1
अदरक पेस्ट(Ginger paste) – 1 चम्मच
हरी मिर्च पेस्ट(Green Chili Paste) – 1 चम्मच
हल्दी पाउडर(turmeric powder) – 1 चम्मच
धनिया पाउडर(coriander powder) -1 चम्मच
नमक(salt) – 1/4चम्मच
चीनी(sugar) -1 चम्मच
पुदीना के पत्ता(Mint leaves) – 8 g
धनिए के पत्ता(Coriander leaves) – 4
निम्बू का रस(lemon juice) -1 चम्मच
मैदा(flour) – 2 चम्मच (लेप के लिए )
बनाने की विधि : उसके बाद एक कटोरे में मैदा, आटा और 1 चम्मच तेल डालकर मिला ले |फिर उसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डाल कर सान ले | और उसे 10 मिनट के लिए छोर दे |उसके बाद कुकर में थोरा पानी और दाल, 1 चम्मच नमक और हल्दी पाउडर डाल कर ढक दे फिर उसे 1 सिटी लगाए |उसके बाद एक पैन में तेल 1 चम्मच, जीरा, हींग, प्याज, अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डाल कर उसे थोड़ी देर भून ले | फिर उसमे उबला हुआ चना, चीनी, पुदीना पत्ता, धनिए पत्ता और निम्बू का रस डाल कर मिला ले | उसके बाद साने हुए आटे को लोई बना कर पूरी जैसा बेल कर थोड़ा उसपर तेल लगा दे |फिर 2 लोई को बेले हुए को एक साथ रखकर बेल दे |उसके बाद तवे पर रख कर उसको सेक ले | उसके बाद एक कप में मैदा और पानी डाल कर गाढ़ा घोल बना ले | फिर चिपके हुए रोटी को अलग कर के चार भागो में काट दे |उसके बाद बने हुए घोल को चम्मच के सहारे रोटी के कोने पे लगा दे |फिर उसमे बना हुए चना मसाला भर दे फिर उसे बंद कर दे | उसके बाद कड़ाही में तेल गरम कर ले उसके बाद समोसे को उसमे डाल दे | फिर उसको तेल में तल ले जबतक की वो लाल कलर का न हो जाये| उसके बाद उसे किसी पलेट में निकाल ले और हमारी चना दाल समोसा बन कर तैयार है |