इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक है. नवरात्रि के दौरान लोग इस बात पर सोचते हैं कि आखिर कन्या पूजन में वे कन्याओं को क्या गिफ्ट दें? कुछ लोग कंजक को रुपये-पैसे देते हैं, तो कुछ लोग स्पेशल गिफ्ट. अगर आप भी अभी तक निर्णय नहीं कर पाए हैं कि आखिर इस नवरात्रि कन्याओं को क्या तोहफा दिया जाना चाहिए, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ गिफ्ट आइडिया.
स्टेशनरी आइटम: इस नवरात्रि आप कन्याओं को स्टेशनरी का सामान, जैसे पेंसिल बॉक्स, स्केच कलर, लंच बॉक्स और वॉटर बॉटल दे सकते हैं.
खिलौने और गेम्स: आम तौर पर कंजकों को खिलौने के साथ खेलना बेहद पसंद होता है. ऐसे में आप गिफ्ट आइटम जैसे डॉल, टेडी, किचन सेट और डॉक्टर सेट गिफ्ट कर सकते हैं.
ज्वेलरी आइटम: आप नेल पॉलिश, कंगन, हेयर बैंड और इयररिंग्स भी कंजकों को दे सकते हैं.
स्नैक्स: आम तौर पर छोटे बच्चों को स्नैक्स काफी पसंद होता है. आप इस नवरात्रि कन्या पूजन में कंजकों को चिप्स, चॉकलेट और टॉफी तोहफे में दे सकते हैं.
कपड़े: कन्या पूजन के दौरान आप कपड़े, जैसे टी-शर्ट, शर्ट, टॉप, फ्रॉक और जींस गिफ्ट कर सकते हैं.