नई दिल्ली. बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण प्रतिबंध झेल रहे आस्ट्रेलिया के कैमरून बैनक्रॉफ्ट को भी क्लब क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल गई है. वह वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के क्लब से क्रिकेट खेलेंगे. ये फैसला 16 वेस्टर्न आस्ट्रेलिया प्रीमियर क्रिकेट क्लबों की आम बैठक में लिया गया.
बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का लगा है प्रतिबंध
बता दें कि केपटाउन टेस्ट में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद की वजह से बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीनों का प्रतिबंध लगा था. उनके साथ आस्ट्रेलिया के तत्कालिन कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर को भी एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. स्मिथ और वॉर्नर को भी हाल में क्लब क्रिकेट खेलने की अनुमित मिल गई है.
स्मिथ और वॉर्नर को भी मिल चुकी है अनुमति
वेस्टर्न आस्ट्रेलिया प्रीमियर क्रिकेट क्लब के नियमों को मुताबिक, क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा लगाया गया बैन क्लब क्रिकेट में भी मान्य होता है. हालांकि, न्यू साउथ वेल्स जैसे राज्यों में सीए का प्रतिबंध क्लब क्रिकेट में लागू नहीं होता इसलिए स्मिथ और वार्नर को प्रतिबंध के बाद भी खेलने की अनुमति मिल गई. बैनक्रॉफ्ट का प्रतिबंध इसी साल दिसंबर में समाप्त हो रहा है. इसके बाद वो पर्थ स्कोचर्स और राष्ट्रीय टीम के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.