Bigg Boss 14 शुरू हो चुका है. यू तो बिग बॉस विवादों के लिए ही जाना जाता है लेकिन इस बार के शो में शुरू से बोल्डनेस की हदे पार कर दी गई है. शो में सिद्धार्थ शुक्ला को एक ऐसे पर्सनैलिटी के तौर पर दिखाया गया है जिसे लड़कियां रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस शो के बॉटकॉट की मांग उठ खड़ी हुई है.
दरअसल, एलिमिनेशन से बचने के लिए लड़कियों के एक टास्क दिया गया था जिसमें बिग बॉस ने लड़कियों को इम्यूनिटी पाने का एक मौका दिया. इस इम्युनिटी टास्क में लड़कियों को सिद्धार्थ शुक्ला से अपनी बॉडी पर टैटू बनवाना था और उन्हें इंप्रेस करना था ताकि सिद्धार्थ उन्हें एलिमिनेशन से सेव कर सके.
ऐसे में वीडियो सामने आया जिसमें दिखाया गया कि पवित्रा पुनिया, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली बाइक पर बैठे सिद्धार्थ शुक्ला संग रेन डांस कर रही हैं. अपनी अदाओं का जलवा सिद्धार्थ पर दिखा रही हैं.
https://www.instagram.com/p/CGEiauBA2U-/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/tv/CGCjRUfjpKm/?utm_source=ig_embed
कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए शो को वल्गर और चीप बता दिया है. ट्रोल्स बिग बॉस 14 को बैन करने की भी मांग कर रहे हैं. #BoycottBB14 ट्रेंड कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- समय आ गया है कि बिग बॉस को बैन किया जाए. पिछले सीजन में हिंसा को प्रमोट किया गया और इस बार वल्गैरिटी को.
https://twitter.com/ADstar08/status/1313795717303955456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1313795717303955456%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbigg-boss-14-high-on-erotic-and-seductive-scenes-as-contestant-goes-topless-for-tattoo-task-and-seduces-siddhart-in-rain-dance-states-boycott-bigg-boss-1593345
Boycott trends happen every season, though no one actually boycotts it. But atleast the creatives will get know what kind of actions can irk the viewers or non viewers as well. And hope they try not to repeat #BoycottBB14
— hrithu🖤 (@hrithuu_kk) October 7, 2020
Using girls as prop and boys as a meal, telling them to seduce. the men are not a tool and the girls are not a prop. Showing this kind of vulgarity for the sake of task is not acceptable. It's a cringefest. #BoycottBB14
— 𝒦𝒶𝓉𝒽𝒶 ♡ (@daffahojaosare) October 7, 2020
यूजर्स का कहना है कि टास्क के नाम पर वल्गैरिटी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये भी कहा कि एंटरटेन करने के और भी दूसरे तरीके होते हैं. ये टास्क एंटरटेनिंग नहीं चीप लगा. बिग बॉस को शर्म करने की बात भी कही गई. पिछले दो सीजन्स से लगातार ऐसी मांगें उठती दिखी हैं. कभी शो में कंटेस्टेंट्स के रोमांस पर तो कभी हिंसा करने पर यूजर्स ने शो को बैन करने की मांग की. लेकिन एक दूसरा वर्ग भी है जिसे बिग बॉस के कंटेंट से खासा दिक्कत नहीं होती, वो शो से एंटरटेन होते हैं.