शिवसेना आए दिन चर्चाओं में छाई हुई है। अब एक बार फिर से शिवसेना ने कुछ ऐसा कह दिया है कि वह सुर्ख़ियों में आ गई है। जी दरअसल शिवसेना ने सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार की आत्महत्या को संदिग्ध बता दिया है और इस पर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। हाल ही में शिवसेना ने कहा कि, ‘अश्विनी कुमार के इस तरह से खुदकुशी करने पर कोई सवाल नहीं कर रहा है, यह हैरान करने वाली बात है।’ जी दरअसल शिवसेना ने इस मुद्दे पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को निशाने पर ले डाला है। हाल ही में शिवसेना के सामना के संपादकीय में लिखा गया कि, ‘सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार ने आत्महत्या कर ली है। देश का सामाजिक, राजनीतिक माहौल बलात्कार और आत्महत्या जैसे मुद्दों से धुंधला हो गया है। ऐसे में अपने शिमला स्थित घर में अश्विनी कुमार की लाश का लटका हुआ मिलना झकझोर देने वाली घटना है।’
इसके अलावा शिवसेना ने यह भी कहा कि, ‘सीबीआई के प्रमुख निदेशक पद पर काम कर चुका व्यक्ति निराश हो जाता है, जीवन में जैसे कुछ बचा ही न हो और जिंदगी से निराश होकर आत्महत्या कर लेता है, इस पर हम सारे लोग आंख बंद करके विश्वास कर लेते हैं, हम इससे सहमत नहीं हैं।’ अब बात करें अश्विनी कुमार के बारे में तो वह केवल सीबीआई के निदेशक ही नहीं थे बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद वह नागालैंड और मणिपुर के राज्यपाल भी बने थे। इसी के साथ वह हिमाचल राज्य के पुलिस महानिदेशक थे।
अब बात करें शिवसेना के अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधने के बारे में तो शिवसेना ने कहा कि, ‘अश्विनी कुमार सच में जीवन से निराश हो गए थे या उन पर किसी का दबाव था, इस पर फिलहाल हिमाचल में रहने वाली ‘अभिनेत्री’ को कुछ कहना चाहिए। अश्विनी कुमार को किन परिस्थितियों में आत्महत्या करनी पड़ी, यह सवाल कर्कश भौंकने वाले चैनलों से भी पूछा जाना चाहिए। सुशांत मामला आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है, इसको सिद्ध करने के लिए जिन्होंने पूरी ताकत लगा दी, उन्हें सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार की आत्महत्या के पीछे कुछ रहस्य है, ऐसा प्रतीत ना होना आश्चर्यजनक है।’
इसके अलावा शिवसेना ने यह तक कहा कि, ‘मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की। कुछ दिनों पहले से वह निराश थे। मादक पदार्थों का सेवन करने लगे थे। चैनलों, बीजेपी आईटी सेल और उनके नेता सुशांत मामले में कई रहस्य ढूंढ कर धोबीघाट पर ले आए। उस रहस्यमय फिल्म को देखकर हिचकॉक, शेरलॉक होम्स और जेम्स बांड जैसे ‘नायक’ भी अचंभित हो गए होंगे। इन सारे हिचकॉक और शेरलॉक होम्स की औलादों को अश्विनी कुमार की लटकी हुई लाश के पीछे दबे रहस्य का पता भी नहीं चला?’