भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी का मौका, 8वी पास युवा भी कर सकते है अप्लाई

इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट द्वारा मेल मोटर सर्विस, कोलकाता के अंतर्गत स्किल्ड आर्टिसन के पोस्ट पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। डिपार्टमेंट द्वारा जिन ट्रेड में स्किल्ड आर्टिसन की कुल 19 रिक्तियां घोषित की गई हैं, उनमें मोटर व्हीकल मेकेनिक, मोटर व्हीकल इलेक्ट्रिशियन, ब्लैकस्मिथ, टायरमैन, पेंटर, अपहोल्सटरर, कारपेंटर और ज्वाइंटर सम्मिलित हैं। इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने के इच्छुक कैंडिडेट्स तय दिनांक से 60 दिनों के अंदर आवेदन जमा करा सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता:
भारतीय डाक विभाग में स्किल्ड आर्टिसन के पोस्ट पर भर्ती के लिए वे ही कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं कक्षा पास की हो तथा वे सम्बन्धित ट्रेड में एक साल का एक्सपीरियंस रखते हों। साथ-साथ सम्बन्धित ट्रेड में किसी तकनीकी संस्थान से सर्टिफिकेट प्राप्त कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, मेल मोटर सर्विस ट्रेड पोस्ट के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेस प्राप्त होना चाहिए।

ऐसे करे आवेदन:
अप्लाई करने के इच्छुक कैंडिडेट्स किसी प्लेन पेपर पर अपना बॉयो-डाटा टाइप कर सकते हैं। इसमें नाम, पिता का नाम, राष्ट्रीयता, आवेदित पद का नाम, स्थायी पता, पत्राचार का पता, जन्म-दिनांक, 1 जुलाई 2018 को आयु, समुदाय, शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी योग्यता/आईटीआई प्रमाण पत्र, तकनीकी अनुभव, ड्राइविंग लाइसेस (सिर्फ एमवी मेकेनिक मामले में), पिछले अनुभव का विवरण, अगर हो तथा कोई अन्य सम्बन्धित जानकारियां सम्मिलित की जा सकती हैं। वही अपने बायो-डाटा को कैंडिडेट्स सभी प्रमाण-पत्रों की प्रतियों तथा दो स्व-प्रमाणित फोटो के साथ आखिरी दिनांक से पहले इस पते पर जमा करा सकते हैं: सीनियर मैनेजर, मेटर मोटर सर्विसेस, 139, बेलेघाटा रोड, कोलकाता – 700015। कैंडिडेट्स अपना आवेदन स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक से ही भेजें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com