केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के साथ धोखा करार दिया है। कहा कि इन कानूनों की मदद से 23 अरबपतियों की नजर किसानों की जमीन और फसल पर है। राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान सिस्टम में कुछ खामियां हैं। इन्हें बदलने की आवश्यकता है, लेकिन इसे नष्ट करने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे नष्ट करना चाहते हैं।
इससे पूर्व, नए कृषि कानूनों खिलाफ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रैक्टर मार्च के लिए चॉपर से मोगा पहुंचेेे। रैली स्थल पर पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत पहले से मौजूद थे। खास बात यह है कि राहुल के मंच पर नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे। इसके अलावा मंच पर कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, हरियाणा के राज्यसभा सदस्य दीपेंदर हुड्डा भी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कृषि कानून किसानों पर मार है। केंद्र सरकार के इन कानूनों से किसान बुरी तरह प्रभावित होगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल से कहा कि वह पूरे देश के किसानों को केंद्र के इस काले कानून के खिलाफ एकजुट करें। पूरा पंजाब उनके साथ है।
रैली को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं। किसानों के खिलाफ कोई भी कदम कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस पर भी निशाना साधा। सिद्धू ने कहा कि जब हिमाचल की सरकार सेब पर एमएसपी दे सकती है, तो पंजाब सरकार अपनी एमएसपी क्यों नहीं दे सकती है। सिद्धू ने कहा कि पंजाब दाल और तिलहन को इंपोर्ट करता है। किसान उसे क्यों नहीं उपजा सकता। मंच से सिद्धू ने कहा कि सबसे पहले राहुल, फिर जाखड़ और हरीश रावत के बाद कैप्टन का नाम लिया। सिद्धू ने इस बात पर जोर दिया कि हमे स्वाबलंबी बनना पड़ेगा। सिद्दू जब बोल रहे थे तो कांग्रेस थोड़ी असहज हो गई। जिस पर हरीश रावत अपनी सीट से उठ चुके थे। बाद में सिद्धू ने अपना भाषण खत्म किया, तब रावत अपनी सीट पर बैठे।
कांग्रेेेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने राहुल की यात्रा में देरी पर कहा कि वह दलित की बेटी के न्याय दिलाने के लिए हाथरस गए थे। इस कारण उनकी ट्रैक्टर रैली को दो दिन स्थगित किया गया था। जाखड़ ने कहा कि पंजाब में भी बड़ी संख्या हैं। राहुल गांधी ने दलित की बेटी को न्याय दिलाने के लिए जो काम किया उससे यहां के लोग भी संतुष्ट हैं।
इससे पूर्व राहुल हलवारा एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे। वहां उनका सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। ट्रैक्टर यात्रा में हिस्सा लेने के लिए सुबह से ही कांग्रेस नेता व किसान ट्रैक्टर लेकर मोगा पहुंच चुके थे।
[Live] At Badni Kalan, Moga with @RahulGandhi to start the 3-day protest, #KhetiBachaoYatra. We will put all our might to get the Anti-Farmer Laws repealed. I won't let my Punjab farmers suffer because of such draconian laws. https://t.co/AZjpYRG8CC
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 4, 2020
राहुल ने 11 बजे रैली में पहुंचना था, लेकिन 12 बजे तक कैबिनेट मंत्री मनप्रीत बादल को छोड़ कोई नहीं पहुंचा था। हजारों कांग्रेस वर्कर रैली में पहुंच चुके है। बधनी कलां से लुधियाना रोड पर भी सैकड़ोंं की गिनती में ट्रैक्टरों की लाइन लग गई। राहुल की ट्रैक्टर पर कौन-कौन सवार होगा। 22 किलोमीटर का मार्च निकालेगा और ट्रैक्टर कौन चलाएगा इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं है।
वहीं, आज मोगा में ट्रैक्टर की बड़ी मंडी लगती है वह मंडी बंद करा दी गई है। बता दें, राहुल आज से तीन दिन के लिए पंजाब में रहेंगे और पांच जिलों की संपर्क सड़कों पर करीब 52 किलोमीटर ट्रैक्टर चलाएंगे। ट्रैक्टर मार्च निकालने के अलावा रैलियां भी करेंगे। राहुल, ट्रैक्टर मार्च के जरिए न केवल पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की दिशा तय करेंगे, बल्कि किसानों को यह संदेश देंगे कि कांग्रेस किसानों की लड़ाई में उनके साथ है।