IPL पर सट्टेबाजी का साया : मुंगेर पुलिस ने IPL सट्टेबाजी करने वाले गैंग के सरगना कालिया को गिरफ्तार किया

IPL शुरू होते ही सट्टेबाजी का काला कारोबार फिर से शुरू हो गया है जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस भी मुस्तैद है. ताजा मामले में बिहार में मुंगेर पुलिस ने आईपीएल में सट्टेबाजी करने वाले गैंग के सरगना कालिया को गिरफ्तार कर लिया है.

उसके पास से एपल कंपनी का लैपटॉप, 6.5 लाख रुपये कैश, चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. आईपीएल में सट्टेबाजी के हिसाब किताब से जुड़ा ब्योरा भी लैपटॉप में पाया गया है. पूछताछ में कालिया ने पुलिस को बताया कि सट्टेबाजी का ये काला कारोबार कैसे फलता-फूलता है.

मुंगेर में आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजों की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर पुलिस ने छापामारी कर सट्टा बाजी करने वाले गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में आईपीएल में सट्टेबाजी का एक बड़ा नेटवर्क चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जिला आसूचना इकाई और ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया.

ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मंगरौरा से कैलाश उर्फ कालिया को हिरासत में लिया गया. उसके पास से एपल कंपनी का लैपटॉप, 6.5 लाख रुपये कैश, चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. आईपीएल में सट्टेबाजी के हिसाब किताब से जुड़ा ब्योरा भी लैपटॉप में पाया गया है.

कालिया के नेटवर्क में करीब 50 लाख रुपये से ऊपर का सट्टा लगा हुआ था. सट्टेबाजी के इस धंधे में काफी लोग शामिल थे और मोबाइल फोन से ही कैलाश उर्फ कालिया इस नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था. अपने घर से ही वह इस नेटवर्क को ऑपरेट करता था. टीवी पर आईपीएल का लाइव मैच देखकर वह मोबाइल फोन के जरिए सट्टा लगाने वालों के संपर्क में रहता था और हर बॉल पर बनने वाले हर रन के हिसाब से सट्टा लगाया जाता था.

पूछताछ के दौरान कालिया ने कबूल किया कि पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक सट्टा लगाया जाता था. हर ओवर में किस बल्लेबाज द्वारा कितने रन बनाए जाएंगे इस पर भी वह सट्टा लगाता था. पूछताछ में उसने कई लोगों के नाम बताए हैं. थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. आयकर विभाग और निर्वाचन आयोग को भी नगद बरामदगी की सूचना दी जा रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com