जिंदगी से अगर मान ली हार तो एक बार जरूर पढ़ें ये सफलता का मंत्र

हमेशा अपनी जिंदगी को आत्मविश्वास से भरकर रखना चाहिए। कई बार हमे लाइफ में हार का भी सामना करना पड़ता है लेकिन उससे उदास होकर पीछे नहीं हटना चाहिए क्योंकि अगर आप अपने हक के लिए नहीं लड़ेंगे तो आप कभी भी कोई जीत हासिल नहीं कर पाएंगे। इसलिए हमेशा अपने बुरे से बुरे वक्त का भी डट कर मुकाबला करना चाहिए।
कभी भी खुद की तुलना न करें कई बार ऐसा  होता है कि हम अपनी तुलना सामने वाले शख्स से करते हैं जो हमें कमजोर महसूस कराता है। इसलिए हमेशा अपनी तुलना कभी नहीं करना चाहिए। बस आपको अपनी जिंदगी का एक गोल बनाना होगा जिसपर नजर रखते हुए आपको आगे बढ़ना है। ऐसा करने से आप खुदको  देखेंगे कि आप कहां से कहां तक पहुंच गए। तारीफ और बुराई पर ध्यान न दें कुछ लोग आप की तारीफ करते हैं तो कुछ बुराई। कभी भी दोनों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि अगर आप बुराई को गंभीरता से लेंगे तो आप डिप्रेश हो जाएंगे। अगर आप तारीफ को गंभीरता से लेंगे तो आप ओवर कॉफिडेंस हो जाएंगे जिससे आप अपने गोल से भटक सकते हैं। बुरे दिन को कभी न भूलें अगर आप किसी गेम में या लाइफ में हार जाते हैं तो हताश नहीं होना चाहिए क्योंकि आपने मेहनत की है। जब भी आप अगर आपका आत्मविस्वास डगमगाने लगे तो उस वक्त अपने बुरे दिन याद करने चाहिए कि आप उस वक्त को देखा है और उस वक्त आपने अपना आत्मविस्वास नहीं खोया तो अब क्यों हार मानें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com