कोरोना महामारी से इस वक्त दुनियाभर के तमाम देश जूझ रहे हैं, जिसमें अमेरिका टॉप पर है। इस बीच यूएस की मनोरंजन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डिज्नी ने अपने थीम पार्कों में काम कर रहे 28,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है। डिज्नी ने कहा है कि कोरोना वायरस के लंबे प्रभाव के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक डिज्नी पार्कों के चेयरमैन जोश डी आमारो ने कहा, ‘ऐसा करना हमारे लिए काफी दुखद है लेकिन COVID-19 से प्रभावित कारोबार के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की बाध्यता, कम से कम कर्मचारियों के साथ काम करना और महामारी के लंबे समय तक बने रहने की अनिश्चितता वाले माहौल में यह इकलौता संभव विकल्प है।’ कंपनी ने कहा कि थीम पार्कों में काम कर रहे स्टाफ में से 28,000 नौकरियां कम करेगी। गौरतलब है कि कोरोना महामारी से पहले कंपनी के फ्लोरिडा और कैलिफॉर्निया में मौजूद थीम पार्कों में ही 110,000 कर्मचारी करते थे और डिज्नी की इस घोषणा के बाद कर्मचारियों की संख्या 82,000 रहे जाएगी।