राहुल गांधी ने कृषि बिल पर मोदी सरकार फिर बोला हमला,कही ये बात
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से इसका जमकर विरोध किया जा रहा है. इसी विरोध के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कई किसानों से इस कानून के बारे में बात की. राहुल ने एक बार फिर कृषि कानून का विरोध किया और इसे अंग्रेजों का कानून बताया.
महाराष्ट्र के एक किसान ने राहुल से कहा कि अंग्रेजों से जंग के लिए महात्मा गांधी ने कई आंदोलन किए, आज महात्मा गांधी जीवित होते तो इस कानून का विरोध करते. राहुल गांधी ने कहा कि तीन कृषि किसान और नोटबंदी-जीएसटी में कोई अंतर नहीं है. पहले पैर में कुल्हाड़ी मारी और अब दिल पर वार किया. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें ये बात समझ नहीं आएगी ये लोग तो अंग्रेजों के साथ खड़े थे.
किसानों ने राहुल गांधी से कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया गया, इस कानून से केवल अमीरों का भला होगा. राहुल ने पूछा कि इस कानून में सबसे खराब क्या है ? इस पर किसान ने जवाब देते हुए कहा कि यदि भला ही करना है तो MSP क्यों नहीं लाते. किसानों ने कहा कि क्या अडानी-अंबानी सीधे किसानों से खरीदेंगे? एक किसान ने कांग्रेस नेता से कहा कि पहले ईस्ट इंडिया कंपनी थी और अब ये कार्पोरेट कंपनी आ जाएगी.