उत्‍तराखंड : प्रधानमंत्री मोदी आज नमामि गंगे के आठ प्रोजेक्ट का करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना नमामि गंगे के तहत उत्तराखंड में बने आठ सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का आज प्रधानमंत्री वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इनमें तीन एसटीपी ऋषिकेश, एक बदरीनाथ और चार हरिद्वार में हैं। प्रधानमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर ऋषिकेश में तीन स्थानों पर व्यापक तैयारियां की गई हैं।

कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी आयोजन स्थलों से ऑनलाइन जुड़ेंगे। सबसे पहले जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपनी बात रखेंगे। फिर नमामि गंगे की ओर से तैयार की गई शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी। इसके पश्चात 11.11 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जबकि 11.25 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी आठ एसटीपी का लोकार्पण करने के साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

नमामि गंगे परियोजना के तहत उत्तराखंड में तैयार किए गए अत्याधुनिक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में से तीन एसटीपी ऋषिकेश में हैं। जिनमें चंद्रेश्वर नगर में 41.12 करोड़ की लागत से बना 7.50 मल्टी स्टोरी एमएलडी का एसटीपी, लकड़घाट में 158 करोड़ की लागत का 26 एमएलडी एसटीपी व ढालवाला के चोरपानी में पांच एमएलडी के एसटीपी शामिल हैं। परियोजना प्रबंधक एके चतुर्वेदी ने बताया कि तीनों स्थानों पर कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

महापौर और अधिकारियों ने लिया जायजा 

सोमवार को महापौर अनीता ममगाईं ने अधिकारियों के साथ लक्कड़घाट स्थित एसटीएपी में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इससे पूर्व जल निगम के प्रबंध निदेशक एवं नोडल अधिकारी वीसी पुरोहित ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के प्रतिनिधियों के साथ लक्कड़ घाट, ढालवाला और चंद्रेश्वर नगर स्थित एसटीपी का निरीक्षण किया। इस मौके पर एनएमसीजी के अधिकारी प्रवीण कुमार मोतिहार, जल निगम के एमडी वीसी पुरोहित, विद्युत उपखंड अधिकारी राजीव कुमार, नमामि गंगे अनुरक्षण एवं निर्माण इकाई (गंगा) के परियोजना प्रबंधक एके चतुर्वेदी व जिला गंगा समिति के सदस्य विनोद जुगलान मौजूद थे। उधर, ढालवाला के चोरपानी में निर्मित एसटीपी में पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जागरण ने चलाई थी गंगा को लेकर मुहिम

‘दैनिक जागरण’ ने अपने सामाजिक सरोकारों के तहत गंगा की स्वच्छता को लेकर पूर्व में समाचारीय अभियान चलाया था। इसके तहत नागरिकों को जागरूक करने के साथ ही गंगा की स्वच्छता के लिए जिम्मेदार एजेंसियों को सतर्क किया गया। गंगा के महत्व से परिचित कराते हुए इसके प्रति आमजन को उसकी जिम्मेदारी का अहसास ‘दैनिक जागरण’ ने अपने इस अभियान के जरिये कराया। साथ ही नमामि गंगे के सुस्त पड़े कार्यों को लेकर व्यवस्था को नींद से जगाने की अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी शिद्दत के साथ निभाई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com