कथित भाजपा नेता ने किसान की भूमि पर किया अवैध कब्जा, करवा रहे निर्माण!

पीड़ित किसान ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

लखनऊ/देवरिया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में माफिया और भू-माफियाओं पर अभियान चलाकर उनके कब्जे की जमीनों मुक्त कराने का जोर—शोर से अभियान चलाया जा रहा है, वही गोखपुर से सटे देवरिया जनपद में मुख्यमंत्री के निर्देशों को दरकिनार करते हुए अपने को मझौलीराज से भाजपा का नेता कहने वाले अमित कुमार सिंह ने भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बेलपार पंडित गांव में जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से निर्माण कार्य करा रहे हैं। इस अवैध निर्माण कार्य को रोकने की कार्यवाही न करके पुलिस—प्रशासन उनको अपरोक्ष रूप से सहयोग प्रदान कर रहा हैं।

मामल भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बेलपार पंडित गांव का है, जहां के निवासी दयाशंकर पाण्डेय की जमीन बेलपार में मेन रोड पर है। दयाशंकर ने एक बंगाली परिवार अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए वह जमीन किराए पर दिये थे। बंगाली परिवार के न रहने के बाद वह जमीन दयाशंकर पाण्डेय ने वापस ले ली। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर मझौलीराज के निवासी अमित कुमार सिंह ने उक्त जमीन पर कब्जा कर लिया और ईट और सीमेंट से अवैध रूप से निर्माण कराने लगे। जब अवैध निर्माण को रोकने के लिए दयाशंकर पांडेय गये तो जमीन मालिक को गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया गया।

अवैध निमार्ण को रोकने के लिए पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन देवरिया द्वारा एसडीएम और थाना प्रभारी भाटपार रानी को निर्देशित किया गया लेकिन दोनों अधिकारियों द्वारा पीड़ित को यह कहकर वापस भेज दिया गया कि हम कुछ नहीं कर सकते। पुनः पीड़ित द्वारा अपर आयुक्त प्रशासन गोरखपुर मण्डल को प्रार्थना पत्र दिया गया किन्तु अवैध निर्माण को रोकने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गयी। थक—हारकर पीड़ित ने सीएम योगी को प्रार्थनापत्र भेजकर अवैध निर्माण रोकने के लिए गुहार लगाई है और कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो हम प्रार्थी सपरिवार कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए धरना देने के लिए बाध्य होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com