राजर्षि में ‘फ्यूचर ऑफ़ आवर फ्यूचर: सेक्युरिंग एडमिशन एंड प्लेसमेंट’ पर कार्यशाला
वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी) में “फ्यूचर ऑफ़ आवर फ्यूचर: सेक्युरिंग एडमिशन एंड प्लेसमेंट” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता टीसीएस के उत्तरी क्षेत्रीय के क्राइसिस और मैनेजमेंट प्रमुख डॉक्टर शिव धवन थे। कार्यशाला की शुरुआत में निदेशक डॉक्टर डी.बी. सिंह ने प्रतिभागियों और अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यशाला प्रतिभागियों को आज के चुनौतीपूर्ण वातावरण में उत्पन्न परिस्थितियों को समझने के लिए आयोजित कि गयी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस कार्यशाला से प्रतिभागियों को अपने करियर में मदद प्राप्त होगी। अध्यक्षीय उद्बोधन में आरएसएमटी के चेयरमैन प्रोफेसर एन के सिंह ने कहा कि मैनेजमेंट एजुकेशन में रचनात्मकता का होना बहुत आवश्यक है। रचनात्मकता इनोवेशन को बढ़ावा देती है, जिसके परिणामस्वरूप किसी भी प्रोफेशनल की डिमांड बढ़ जाती है। मुख्य वक्ता डॉक्टर शिव धवन ने कहा कि कोविड से उत्पन्न परिस्थितियों में आईटी और आईटीईएस सेक्टर में दबाव बढ़ने से मार्जिन पर असर पड़ा है।
आने वाले समय में “प्राइस” प्रोडक्ट को बेचने का एक मुख्य आधार होगा। इसके अतिरिक्त इनोवेशन आधारित कंपनियों के प्रोडक्ट्स ही बाजार में चल पाएंगे। ऑटोमोबाइल, बीमा, बैंकिंग सर्विसेज समय के कोविड के कुप्रभाव से बाहर निकल जाएंगे और साथ ही इनके उत्पाद बहुत तेज गति से बदल जाएंगे। मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स को अपनी एम्प्लॉयबिलिटी बढ़ाने के लिए एक से ज्यादा कौशल में पारंगत होना होगा।किसी भी प्रोफेशनल्स को डाटा एनालिटिक्स में विशेषज्ञता होना आज के समय की मांग है। उन्होंने कहा कि करियर का चुनाव करते समय सोच-समझकर सेक्टर और विशेषज्ञता का चयन करना चाहिए। प्रोफेशनल्स को जॉब और करियर के बीच के अंतर का पता होना चाहिए। डॉक्टर शिवधवन ने प्रतिभागियों के करियर से सम्बंधित विभिन्न शंकाओं का समाधान किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर अमन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का सञ्चालन प्लेसमेंट सेल की संयोजक श्रीमती गरिमा आनंद ने किया। तकनीक सहयोग श्री सुजीत सिंह और श्री आशुतोष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डॉ अनंत ज्योति, डायरेक्टर VIMS ,डा अलोक कुमार, डायरेक्टर GNSU और डा अभिषेक श्रीवास्तव, रोहतास, डॉ रागनी, IBS हैदराबाद डा संगीता साहनी, IIHS गाज़ियाबाद, अम्बर साहू, आईआईएम सिरमौर व आरयसएम450 लोगों ने प्रतिभाग किया।